01. शूरजानो को अपने मुख से अपनी प्रशंसा करना कभी नहीं भाता । वे वाणी के द्वारा प्रदर्शन न करके शुभकर कर्म ही करते है ।
02. जिनके हृदय में उत्साह होता है , वे पुरुष कठिन कार्य आ पड़ने पर भी हिम्मत नहीं हारते ।
03. पुरुषार्थ भाग्य का निर्माता होता है ।
04. पिता की सेवा और उनकी आज्ञा का पालन जैसा धर्म दूसरा कोई भी नहीं है ।
05. वाणी से भी बाणों की वर्षा होती हैं । जिस पर इसकी बौछारें पड़ती हैं , वह दिन-रात दुःखी रहता हैं ।
06. हितकर किंतु अप्रिय वचन को कहने और सुनने वाले दोनों दुर्लभ हैं ।
07. संसार में मानव के लिए क्षमा एक अलंकार है ।
08. चरित्र का ज्ञान हुए बिना कुलीन व अकुलीन, वीर व दंभी, पवित्र या अपवित्र नहीं होता ।
09. इच्छा पर विचार का शासन रहे ।
10. जैसे पके फलों को गिरने के अतिरिक्त कोई भय नहीं, उसी प्रकार जिसने ज्ञान लिया है, उस मनुष्य को मृत्यु के अतिरिक्त कोई भय नहीं । मृत्यु अटल है, अतः उससे भी भय नहीं | असली भय तो मृत्युपूर्व किये कर्मो का है ।
11. तुम्हें मन में विषाद नहीं करना चाहिए, क्योंकि विषाद बहुत बड़ा दोष है । वह उसी प्रकार मनुष्य का नाश कर देता है, जिस प्रकार क्रुद्ध सर्प पास आए बालक को डस लेता है ।
12. अहंकार सोने के हार को भी मिट्टी का बना देता है ।
13. तृष्णा उस अग्नि को उत्पन्न कर देती है जिससे संतोष रूपी गुण जल जाता है ।
14. जो पुरुष निरुत्साह, दीन और शोकाकुल रहता है, उसके सब काम बिगड़ जाते हैं और वह अनेक विपत्तियों में फंस जाता है ।
15. ईंधन से जैसे अग्नि बढ़ती है, ऐसे ही सोचने से चिंता बढ़ती है । न सोचने से चिंता वैसे ही नष्ट हो जाती है जैसे ईंधन के बिना अग्नि ।
16. दुःख और विपदा ऐसे मेहमान हैं, जो बिना निमंत्रण के ही आते हैं ।
17. ठीक समय पर किया हुआ थोड़ा सा उपकार भी बहुत बड़ा होता है और समय बीतने पर किया हुआ महान उपकार भी व्यर्थ हो जाता है ।
18. जो कुपथ पर पग रखते हैं, उनमें तनिक भी बुद्धिबल नहीं रह जाता ।
19. सदा सुख मिले, यह दुर्लभ है ।
20. अपने भीतर शांति प्राप्त होने पर सारा संसार भी शांत दिखाई देने लग जाता है ।
17. ठीक समय पर किया हुआ थोड़ा सा उपकार भी बहुत बड़ा होता है और समय बीतने पर किया हुआ महान उपकार भी व्यर्थ हो जाता है ।
18. जो कुपथ पर पग रखते हैं, उनमें तनिक भी बुद्धिबल नहीं रह जाता ।
19. सदा सुख मिले, यह दुर्लभ है ।
20. अपने भीतर शांति प्राप्त होने पर सारा संसार भी शांत दिखाई देने लग जाता है ।
21. अगर सेवक सुख चाहे, भिखारी मान चाहे, और व्यसनी धन चाहे तो समझ लो यह लोग आकाश से दूध दुहना चाहते हैं ।
22. किसी के साथ भी अत्यंत लगाव न रखो और किसी को भी पूर्ण रूप से उपेक्षित मत करो । इसमें मध्य मार्ग सर्वश्रेष्ठ होता हैं ।
23. जो माता-पिता, ब्राह्मण और आचार्य का अपमान करता है, वह यमराज के पाश में पड़ कर उस पाप का फल भोगता है ।
24. जो व्यक्ति साधू-संगति रुपी शीतल निर्मल गंगा में स्नान करता है, उसे फिर किसी तीर्थ, तप, दान और यज्ञ व योग आदि की क्या आवश्यकता है ।
25. नारी के लिए उसका पति सर्वश्रेष्ठ आभूषण है । उससे पृथक रहकर वह सुन्दर होते हुए और आभूषणों से सज्जित होकर भी शोभा नहीं पाती ।
26. बहुत से व्यक्ति यदि महान आकांक्षाओं से आक्रांत न होते तो छोटी बातों में अवश्य सफल हो जाते ।
27. भाग्य कुछ भी नहीं करता, यह तो केवल कल्पना का भ्रम है और सांत्वना के उद्देश्य से गढ़ा गया शब्द है ।
28. सेवा हेतु अर्पण किया गया बल अमर है ।
29. श्रेष्ठ पुरुष सफल कहे जाने वाले पापियों के पाप का सदैव परित्याग करते हैं ।
30. किसी को भी अनुपस्थित की निंदा का हक नहीं
22. किसी के साथ भी अत्यंत लगाव न रखो और किसी को भी पूर्ण रूप से उपेक्षित मत करो । इसमें मध्य मार्ग सर्वश्रेष्ठ होता हैं ।
23. जो माता-पिता, ब्राह्मण और आचार्य का अपमान करता है, वह यमराज के पाश में पड़ कर उस पाप का फल भोगता है ।
24. जो व्यक्ति साधू-संगति रुपी शीतल निर्मल गंगा में स्नान करता है, उसे फिर किसी तीर्थ, तप, दान और यज्ञ व योग आदि की क्या आवश्यकता है ।
25. नारी के लिए उसका पति सर्वश्रेष्ठ आभूषण है । उससे पृथक रहकर वह सुन्दर होते हुए और आभूषणों से सज्जित होकर भी शोभा नहीं पाती ।
26. बहुत से व्यक्ति यदि महान आकांक्षाओं से आक्रांत न होते तो छोटी बातों में अवश्य सफल हो जाते ।
27. भाग्य कुछ भी नहीं करता, यह तो केवल कल्पना का भ्रम है और सांत्वना के उद्देश्य से गढ़ा गया शब्द है ।
28. सेवा हेतु अर्पण किया गया बल अमर है ।
29. श्रेष्ठ पुरुष सफल कहे जाने वाले पापियों के पाप का सदैव परित्याग करते हैं ।
30. किसी को भी अनुपस्थित की निंदा का हक नहीं